मालगाड़ी को निकालने के चक्कर में अहमदाबाद-कटड़ा एक्सप्रैस को डेढ़ घंटा सिटी स्टेशन पर रोका

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:22 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): मंगलवार देर शाम सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची अहमदाबाद-कटड़ा एक्सप्रैस करीब डेढ़ घंटा प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी रही जिस कारण एक तो प्लेटफॉर्म ब्लॉक रहा, वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ीं। इसी दौरान अमृतसर से जालंधर आने वाली हावड़ा मेल, डुप्लीकेट हावड़ा और जननायक एक्सप्रैस को प्लेटफार्म नंबर-3 पर लिया गया जबकि रूटीन में ये ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर-2 पर ही आती हैं।      

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद-कटड़ा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय 7.10 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी जिसका यहां से रवाना होने का समय 7.25 बजे है लेकिन ट्रेन रात 8.35 बजे जालंधर से रवाना हुई। ट्रेन में सवार यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ट्रेन क्यों खड़ी है। यात्री प्लेटफार्म पर खड़े लोगों व वैंडरों से ट्रेन न चलने का कारण पूछते रहे। इस बारे रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी को निकालने के चक्कर में इस ट्रेन को रोका गया है। ट्रेन में सवार यात्री राकेश, सोहनलाल, रोहित व अन्यों ने कहा कि मालगाड़ी को क्रॉस करवाने के चक्कर में इतना लंबे समय तक यात्री ट्रेन को रोकना समझ से परे है। एक और रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों की पंक्चुएलिटी सुधारने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन ऐसे ऑप्रेटिंग सिस्टम से उनके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News