उप चुनाव को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा अकाली दल

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 11:51 AM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने आने वाले उपचुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने इन चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में पार्टी का संसदीय बोर्ड द्वारा उन चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा, जहां उपचुनाव होने वाले हैं। इस बीच स्थानीय नेतृत्व से चर्चा कर जमीनी स्तर का फीडबैक लेने की कोशिश की जाएगी। 

संसदीय बोर्ड के चेयरमैन बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, जनमेजा सिंह सेखों, गुलजार सिंह रणीके, हीरा सिंह गाबड़ियां और डॉ. दलजीत सिंह चीमा सहित बोर्ड के अन्य मैंबर इन विधानसभा हलकों का दौरा करेंगे। बोर्ड द्वारा कल 24 अगस्त को चब्बेवाल (होशियारपुर), 27 अगस्त को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) और 28 अगस्त को बरनाला का दौरा किया जाएगा। इसके अलावा गिद्दड़बाहा दौरे की तारीख घोषित भी जल्द की जाएगी। 

डॉ.दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस दौरान उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। बोर्ड कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक करेगा। इसके अलावा स्थानीय नेताओं के साथ भी बैठक की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News