पंजाब में इस पार्टी के साथ अकाली दल कर रहा गठबंधन की तैयारी, 1-2 दिन में हो सकती है घोषणा

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 06:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ कांग्रेस आंतरिक घमासान में व्यस्त है वहीं शिरोमणि अकाली दल इस मामले में अंदरखाते बड़ी तैयारी में जुटा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार पंजाब में सत्ता पर कायम होने के लिए अकाली दल बहुजन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की तैयारी में है। जानकारी मिली है कि अगले 2 दिनों में अकाली दल बसपा के साथ गठबंधन की घोषण कर सकता है। य़ह भी जानकारी मिली है कि सीटों के बंटवारे को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और बसपा नेताओं के बीच कुछ बैठकें हो चुकी है।

 सूत्रों के अनुसार बसपा इस गठबंधन के साथ 25 सीटें मांग रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल 17 सीटें देने के लिए तैयार है। दोनों दलों के बीच 1-2 दिनों में सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाए। इसके बाद पंजाब में अकाली दल तथा बसपा के बीच गठबंधन की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है। भाजपा के खाते में 23 जबकि बाकि सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ता था। किसान बिल के मसले पर दोनों दलों के बीच पैदा हुए  तनाव के बाद गठबंधन टूट गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News