चुनाव में हार को लेकर अकाली दल फीडबैक लेने के तत्पर, चीमा ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): शिरोमणि अकाली दल ने 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए संगरूर जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह झूंदा की अध्यक्षता में एक 13 सदस्यीय सब-कमेटी का गठन किया है। सब-कमेटी के गठन का निर्णय 16 सदस्यीय हाई पावर कमेटी में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सब-कमेटी 2 सप्ताह के भीतर हाई पॉवर कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब के तहसीलदार, पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर, जानें क्या है मामला

सब-कमेटी को बुनियादी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों से गहराई से प्रतिक्रिया लेने का काम सौंपा गया है। अकाली दल लोगों से वास्तविक प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके आधार पर वह पंजाबियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक तबदीली करेगा। सब-कमेटी में मनप्रीत अयाली, डा. सुखविंद्र सुक्खी, प्रो. विरसा वल्टोहा, गुरप्रताप वडाला, एन.के. शर्मा, पवन कुमार टीनू, हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा आदि शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News