बलविंदर भूंदड़ को लेकर सुखबीर बादल के फैसले के बाद बागी गुट आया सामने, साधे निशाने

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 06:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बाद अकाली दल के बागी गुट और विरोधियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह के बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के इस फैसले को अहम माना जा रहा है। 

इसे लेकर अकाली दल के बागी गुट के नेता का बयान सामने आया है। बागी गुट के नेता हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि सुखबीर बादल का यह फैसला ठीक नहीं है। उन्हें पार्टी को बचाने के लिए प्रधानगी से इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि भूंदड़ जैसे नेता को पार्टी का प्रधान बनाना चाहिए। वहीं कांग्रेसी नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि 30 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले सुखबीर बादल ने हड़बड़ाहट में फैसला लिया है।   

वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद बलविंदर सिंह भूंदड़ का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह काफी मुश्किल है। वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाएंगे और पार्टी को सफलता की ओर ले जाएगे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News