विधानसभा सत्र को लेकर घमासान, अकाली दल ने लगाए ''आप'' पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 02:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाकर आम आदमी पार्टी लोगों के करोड़ो रूपए क्यों बर्बाद कर रही है। पंजाब के गवर्नर ने सत्र रद्द करने का फैसला लेकर  बिलकुल सही किया है। उन्होंने आरोप लगाए कि पंजाब के लोगों, किसानों, व्यापारियों व पंजाब के मुद्दों के लिए कभी सत्र क्यों नहीं बुलाया गया। सिर्फ पॉलिटिकल एजेंडा को लेकर सत्र बुलाना गलत है। सरकार पर किसी ने सवाल खड़े नहीं किए तो विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सत्र की जरूरत नहीं है। 

बिक्रम मजीठिया ने कहा कि आप द्वारा विधायकों को खरीदने के नाम पर नाटक किया जा रहा है। अगर विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई है तो सबूत पेश क्यों नहीं किए गए। एफ.आई.आर. दर्ज किए हुए इतने दिन बीत गए पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने ऑपरेशन लोटस को लेकर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच की जाए कि एफ.आई.आर. सही है गलत। उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज इस मामले की पड़ताल करे और अगर एफ.आई.आर. गलत पाई जाती है तो इसे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News