अकाली नेता गोगी की फिसली जुबान,कहा- ‘हरसिमरत ने अकाली दल को अर्श से फर्श पर पहुंचाया’

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 11:50 AM (IST)

रूपनगर (विजय): कृषि बिलों का विरोध करने के लिए शिरोमणि अकाली दल की ओर से किए गए चक्का जाम के दौरान हास्यास्पद स्थिति भी सामने आई। इस प्रदर्शन के दौरान जहां विभिन्न अकाली नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली, वहीं विभिन्न पार्टियों को छोड़कर अकाली दल में वापसी करने वाले गुरिंद्र सिंह गोगी वास्तविक मुद्दे से भटकते हुए दिखाई दिए। 

गोगी कृषि मामलों पर कम और भाजपा नेताओं के खिलाफ भड़ास निकालते अधिक नजर आए। लोगों को सम्बोधित करते हुए गोगी की जुबान भी फिसलती दिखाई दी, जब गोगी यह कह गए कि बीबा हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के पश्चात अकाली दल अर्श से फर्श पर आ गया है। बेशक बात समझ में आते ही उन्होंने तुरंत अपनी बात बदलकर इसे फर्श से अर्श तक कह दिया लेकिन गोगी के भाषण के दौरान अकाली दल के पंडाल में सभी लोग इस बात को सुनकर दंग रह गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News