श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और अकाली नेताओं के बीच बंद कमरा मीटिंग
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:31 PM (IST)
माछीवाड़ा साहिब : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं के बीच बंद कमरे में बैठक हो रही है। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा, परमजीत सिंह सरना, गुलजार सिंह, महेशिंदर ग्रेवाल मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार शहीदी दिवस के कारण जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह माछीवाड़ा साहिब पहुंचे हैं। उक्त अकाली नेता पहले ही उनके साथ मुलाकात के लिए यहां मौजूद थे पर उनके द्वारा अब जत्थेदार साहिब के साथ बंद कमरे में मीटिंग की जा रही है। इस मीटिंग के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा मीडिया से भी जानकारी सांझा की जा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह एस.जी.पी.सी. द्वारा तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से 15 दिनों के लिए सेवाएं वापिस लिए जाने और इसके लिए अपनाए गए तरीकों से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि जत्थेदार को SGPC के कर्मचारी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, उनकी अपनी शख्सियत है। सूत्रों की मानें तो अकाली नेता जत्थेदार को सुखबीर बादल व अन्य नेताओं के इस्तीफे मनजूर करने के दिए आगदों के बारे में थोड़ा और समय भी चाहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here