PICS: पंजाबी युवक ने बढ़ाया सम्मान, Guinness Book of Records में किया नाम दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 04:10 PM (IST)

तलवंडी साबो(मनीष): सब डिवीजन तलवंडी साबो के एक युवक का उसकी कला और अलग शौक के कारण गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records

जानकारी के अनुसार गांव मलकाना के रहने वाले आकाश मलकाना ने श्री हरिमंदिर साहिब का 400 साल पुराना माडल तैयार किया है, जिसके लिए उसका नाम बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है। 

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records

आकाश ने पुरातन विरसे को संभालने के लिए मथनी, दो खाट जोड़ कर स्पीकर, बैलगाड़ी, चरखा, फट्टी, पक्खी और अन्य सामान अपनी कला से तैयार किया है। इसके इलावा आकाश ने पैन्सिल के सिक्के पर भी माडल तैयार किए हैं।

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records

सिक्के पर तैयार की गई रेलगाड़ी के लिए उसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है। आकाश इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवा चुका है।

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records

आकाश का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं आकाश की इस प्राप्ति के लिए गांववासियों द्वारा उसे विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records

PunjabKesari, Akash Malkana entered name in Guinness Book of Records


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News