पंजाबियों, शाम 5 बजे के लिए जारी हुआ Alert, लोगों से सावधान रहने की अपील
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 11:50 AM (IST)

हाजीपुर: पंजाब वासियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, पौंग डैम में लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। आज शाम 5 बजे पौंग डैम से स्पिलवे गेट्स के माध्यम से पानी छोड़ा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को टी.सी.एम. (Technical Coordination Meeting) में लिए गए फैसले के अनुसार पौंग डैम के पावर हाउस की टर्बाइनों से 19,300 क्यूसिक और स्पिलवे गेट्स के ज़रिए 4,000 क्यूसिक, कुल 23,300 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा जाएगा। इसमें से 11,500 क्यूसिक पानी मुकेरियां हाइडल प्रोजेक्ट की ओर और बाकी पानी 52 गेट्स के माध्यम से ब्यास नदी में छोड़ा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश और डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने इस संबंध में विभिन्न विभागों को एक चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि डैम के स्पिलवे गेट खोले जाएंगे, जिससे निचले इलाकों में पानी का स्तर बढ़ सकता है। ब्यास नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ब्यास नदी के किनारों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।