रवि गिल आत्महत्या मामले में चारों आरोपियों की बढ़ीं मुश्किलें, बढ़ाया इतने दिनों का रिमांड

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 08:49 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर) : जे.एम.आई.सी. रसवीन कौर की अदालत ने बीते कुछ दिन पहले पत्रकार रवि गिल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार किए गए राजेश, कीर्ति गिल, शुभम गिल व साजन नरवाल का तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस द्वारा पुनः अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत द्वारा इन चारों के दो दिन की रिमांड में और बढ़ौतरी कर पुनः पुलिस हिरासत मे भेजने का हुक्म सुनाया है। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इनका पहले तीन दिन का रिमांड हासिल किया था और पहला रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से अदालत में इनको पेश किया गया। पुलिस ने अदालत में कहा था कि वह इनसे और पूछताछ करना चाहती है इसलिए पुलिस ने इनका और रिमांड मांगा था। इन सभी के विरुद्ध  थाना बारादरी में धारा 306 खुदकुशी के लिए मजबूर किए जाने का मामला दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News