शाहकोट उपचुनाव की सभी तैयारियां मुकम्मल

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 06:47 PM (IST)

जालंधर: जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में 28 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं।

डा. राजू ने यहां पत्रकारों से कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र कराने के लिए सुरक्षा के सभी प्रबंध किए हैं। आयोग और जिला प्रशासन की ओर से तैनात स्टाफ 24 घंटे काम कर रहा है। चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1416 पोलिंग कर्मचारी और 1022 पंजाब पुलिस और अद्र्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 236 पोलिंग स्टेशन हैं जिनमें से 103 में वैब कास्टिंग करवाई जा रही है। 80 माईक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। ये प्रत्यक्ष तौर पर आयोग की आंख और कान बन कर काम कर रहे हैं। समूचे विधानसभा क्षेत्र में ई.वी.एम. मशीनों के साथ वी.वी.पैट मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 2201 हथियार लाइसेंस हैं जिनमें से 2005 जमा करवाए जा चुके हैं और शेष जमा करवा लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक 17 लाख 50 हजार की नकदी जब्त करने के अलावा 45,750 एम.एल शराब भी जब्त की गई है। मतदान 28 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। क्षेत्र के एक लाख 72676 वोटर 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतगणना 31 मई को होगी और दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News