Punjab में BSF और पुलिस Alert, सील किया ये इलाका!
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:53 PM (IST)

फाजिल्का : पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर भारत-पाक बार्डर एरिया में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसके बाद पुलिस व सेना अलर्ट हो गई है। इस दौरान बीएसएफ और पुलिस द्वारा पूरे इलाके को सील करके सर्च अभियान किया जा रहा है।
इस दौरान पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, फिलहाल पुलिस और बीएसएफ द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए सदर थाना के पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फाजिल्की के भारत-पाक बार्डर एरिया के सादकी चौकी के एरिया में देर रात ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। पुलिस ने बताया कि सरहदी इलाकों के सभी रास्तों को सील कर सर्ज अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान दौरान कुछ भी न मिलने पर इलाके में खुफिया सोर्स एक्टिव कर दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here