पंजाब के अध्यापकों पर लगे गंभीर आरोप, विभाग ने जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:21 PM (IST)
पंजाब डेस्क : शिक्षा विभाग द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार अध्यापकों पर शिक्षा विभाग को गुमराह कर प्रमोशन का लाभ लेने के आरोप लगे हैं। इस मामले में विभाग द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए हैं। खबर मिला है कि शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर 2 अध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोप है कि इन अध्यापकों ने विभाग को गुमराह कर लेफ्ट आउट केस के तहत प्रमोशन का लाभ लिया है। इस मामले में आरोपी अध्यापकों को 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) पंजाब, एस.ए.एस नगर दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके बाद आरोपी पाए जाने पर उक्त अध्यापकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here