अमरेंद्र ने प्रधानमंत्री से कहा: स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा करें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:43 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने आज उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल किसानों के साथ अपने संवाद में उनके कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने सहित विभिन्न कदमों की घोषणा करेंगे। 

सिंह ने एक बयान में मोदी से आग्रह किया कि वह इस मंच का इस्तेमाल संकटग्रस्त कृषि क्षेत्र में सुधारों की घोषणा के लिए करें। प्रधानमंत्री कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों से उनसे और कृषि से जुडे मुद्दों पर बात करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय कृषि कर्ज माफी योजना और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू किए जाने की मांग दोहराते हुए सिंह ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News