सिद्धू अपना विभाग सही ढंग से चला नहीं पा रहे, हाईकमान के पास उठाऊंगा मामला: अमरेन्द्र

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 09:44 PM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य के चुनावी नतीजे घोषित होते ही कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर एक और सियासी हमला बोलते हुए कहा है कि वह अपना विभाग (लोकल बॉडीज) सही ढंग से चला नहीं पा रहे हैं जिस कारण शहरी विकास कार्यों में कमी देखी गई है। मुख्यमंत्री ने आज कहा कि अगले 2-3 दिनों में वह दिल्ली जाएंगे तथा सिद्धू के मामले को कांग्रेस हाईकमान के सामने उठाएंगे। मुख्यमंत्री का यह बयान आने के बाद सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया, जब दो दिन पहले ही पंजाब कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन लाल सिंह ने कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य में 13 सीटें जीतने में विफल रहती है, तो उसकी जिम्मेदारी सिद्धू पर डाली जानी चाहिए। 

PunjabKesari

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लाल सिंह के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भटिंडा में सिद्धू को सार्वजनिक रूप से चुनाव से पहले बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू समझदार होते तो वह कम से कम चुनाव सम्पन्न होने का इंतजार कर लेते। जब उनसे पूछा गया कि वह कब राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राहुल अन्य कार्यों में व्यस्त हैं, कुछ दिन बाद उनकी राहुल से मुलाकात होगी। यह पूछे जाने पर कि कैबिनेट मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा मांगा है, कैप्टन ने कहा कि इस बारे में निर्णय लेना कांग्रेस हाईकमान का कार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News