होशियारपुर के अमरजीत की कोरोना से दुबई में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 08:44 AM (IST)

होशियारपुर (राजेश): पिछले 20 साल से दुबई में रह रहे होशियारपुर के मोहल्ला टिब्बा साहिब निवासी अमरजीत सिंह (51) पुत्र केवल सिंह की कोरोना वायरस से दुबई में मौत हो गई। वह दुबई में अब्दुला एंड सन्ज कंपनी में बतौर प्लमबर इंजीनियर काम करता था।

गत 16 अप्रैल को अमरजीत को सेहत खराब होने पर दुबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे खांसी व जुकाम की शिकायत के लक्षणों के पश्चात उसके टैस्टों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई थी। कंपनी द्वारा आज अमरजीत की मौत संबंधी परिवार  को सूचित किया तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता केवल सिंह ने बताया कि अमरजीत  परिवार में मां-बाप के अलावा होगा 2 छोटी बेटियां हैं जिन्हें रोते-बिलखते संस्कार छोड़ वह दुनिया को अलविदा कह गया। मालूम पड़ा है कि अमरजीत का अंतिम संस्कार दुबई में ही किया जा रहा है।

परिवार द्वारा सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस.पी.सिंह ओबराय के सथ जब फोन पर सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि शव मिलने की तो कोई संभावना नहीं, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह कंपनी के साथ मिलकर परिवार की आर्थिक मदद का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी तरफ से भी परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News