CCTV से बचने के लिए अमृतपाल का नया पैंतरा, इस लुक में आया नजर
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 06:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतपाल को लेकर एक के बाद एक फोटोज व सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आ रही हैं। वहीं अब अमृतपाल भी कैमरे से बचने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहा है। अब अमृतपाल को लेकर एक और सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है, जिसमें अमृतपाल एक छतरी का सहारा लिए छिपता नजर आया है। दरअसल गत दिवस अमृतपाल एक रेहड़ी पर बैठा नजर आया था और अब एक और नई फुटेज सामने आई है, जिसमें अमृतपाल एक छतरी का सहारा लेकर कैमरे से अपना चेहरा छिपाता नजर आ रहा है। वीडियो में अमृतपाल सिंह पेंट शर्ट पहन एक हाथ में थैला और दूसरे हाथ में छाता पकड़ सड़क से गुजरता दिखाई दे रहा है। पूरी वीडियो में अमृतपाल का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, वहीं एक और अमृतपाल का करीबी अपना मुंह ढंक कर चल रहा है।
बता दें कि अमृतपाल पिछले 6 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। वहीं अमृतपाल की हरियाणा में कुछ फुटेज सामने आने के बाद यह कहा गया है अमृतपाल पंजाब से बाहर निकल चुका है।