अमृतपाल सिंह व कानून व्यवस्था को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 05:30 PM (IST)
जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब में विपक्षी दल लगातार कानून व्यवस्था और अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की उठती मांग और अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सी.एम. भगवंत मान खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जल्द ही कानून के मुताबिक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अमन अरोड़ा ने पंजाब में गैंगस्टरों को लेकर पिछली सरकारों की आलोचना की और कहा कि गैंगस्टर पिछली सरकारों की देन हैं और वह तो इन मुद्दों को हल करने में लगे हुए हैं। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सी.एम. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में कानून व्यवस्था बहुत मजबूत हाथों में है। पंजाब में भाईचारे की खातिर, किसी को भी शांति भंग करने की कोशिश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस बहुत मजबूत है।
विपक्षी पार्टियों को गुजारिश करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां झूठी बयानबाजी कर पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश न करें। कुछ लोगों के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। चार लोगों के बोलने पर खालिस्तान नहीं बन जाता। खालिस्तान की बात करते लोगोंको 40 वर्ष हो गए हैं। खालिस्तान न कभी बना है और न कभी बनेगा। पंजाब देश का अनमोल हीरा है और अनमोल हीरा रहेगा। पंजाब की शांति भंग करने के नापाक मंसूबे न कभी कामयाब हुए और न कभी कामयाब होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here