खडूर साहिब सीट पर जीत की ओर बढ़ रहा अमृतपाल सिंह,138561 वोटों के भारी अंतर से आगे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:06 PM (IST)

खडूर साहिब/तरनतारन: पंजाब में 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। खडूर साहिब सीट पर गिनती शुरू हो गई है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर पंजाब की सभी प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और बीएसपी ने अपने मजबूत उम्मीदवार उतारे थे।

इसके अलावा कई आजाद उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से खडूर साहिब लोकसभा सीट काफी चर्चा में आ गई है। यहां से आजाद उम्मीदवार के रूप में अमृतपाल सिंह के आने से राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं। कांग्रेस से पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा, आप से मौजूदा कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, शिरोमणि अकाली दल से पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा, बीजेपी से पूर्व विधायक मंजीत सिंह मन्ना मियांविंड और लेफ्ट पार्टियों सीपीआई से गुरदयाल सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं। अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट पर 62118 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

बता दें कि खडूर साहिब सीट पर हुए चुनाव से जुड़ी काउंटिंग का काम तरनतारन के माई भागो कॉलेज के अंदर शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके अलावा जिला तरनतारन के अंतर्गत आने वाले 4 विधान सभा हलकों पट्टी, तरनतारन, खडूर साहिब और खेमकरण हलकों के चुनाव संबंधी गिनती की जाएगी।

आजाद - अमृतपाल सिंह -314735  
कांग्रेस - कुलबीर जीरा - 176174 
AAP-लालजीत सिंह भुल्लर- 161430 
बीजेपी - मंजीत सिंह मन्ना - 70035 
अकाली दल-विरसा सिंह वल्टोहा -68434 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News