खुफिया एजेंसियों के राडार पर Amritpal Singh, तैयार हो रहा ब्योरा
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 08:35 AM (IST)

पंजाब डेस्कः 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों के राडार पर हैं। एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह के पैसों के लेन-देन से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट और उनकी मर्सिडीज कार के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिया है।
केंद्र और पंजाब की सुरक्षा एजेंसियां पूरे ब्यौरे के साथ अमृतपाल की खुफिया रिपोर्ट तैयार करने जा रही है। इसमें अमृतपाल के पंजाब आने से लेकर अब तक जुड़े हर शख्स का रिकॉर्ड शामिल होगा। इसमें उनके समारोह के साथ-साथ फंडिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी डिटेल खंगाली जा रही है। अमृतपाल के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहे अकाउंट अमरीका, जर्मनी, कनाडा और पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं। एजेंसियां विदेशों से होने वाली फंडिंग का ब्योरा तैयार कर रही हैं। खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या अमृतपाल की विदेश से फंडिंग हवाला के जरिए हो रही है?