Amritpal को भी लाया जाएगा पंजाब! NSA हटने पर कुछ साथी पहले ही पंजाब की जेलों में
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:23 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल बहुत जल्द पंजाब लाए जा सकते हैं। दो साल पहले गिरफ्तार किए और डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल और उसके दो साथी पपलप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह जौहल पर से 22 मार्च को एनएसए समाप्त हो गया है, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द अमृतपाल को पंजाब लाया जा सकता है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाया जा चुका है, वहीं अब अमृतपाल को पंजाब लाने की तैयारियां चल रही हैं। जानकारी अनुसार अमृतपाल को बहुत पंजाब लाया जाएगा। खबर मिल रही है कि पंजाब सरकार ने अमृतपाल के ऊपर लगे एन.एस.ए. को नहीं बढ़ाया है और न ही अमृतपाल पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की अवधि को बढ़ाने के कोई आदेश जारी हुए हैं।
बता दें कि 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल ने अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेड भी लगाए थे, लेकिन ये उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए थे, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह सहित अन्य सभी को गिरफ्तार किया था।