अमृतसर में कोरोना पीड़ितों के सामने नई समस्या, 90 प्रतिशत ICU बेड मरीजों से भरे

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से मुताबिक जिले में 90 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के साथ भर चुके हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जी. ऐम्म.सी.ऐच्च.) अमृतसर में जितने भी आई.सी.यू. बेड हैं सभी कोरोना मरीज़ों के साथ भर चुके हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार कोविड-19 मरीज़ों के लिए 11 निजी अस्पतालों में 81 आई.सी.यू. बेड हैं, इनमें से 64 बेड भर चुके हैं। 1 सितम्बर से लेकर अब तक जिले में 2,400 से अधिक पॉजिटिव मरीज आए हैं, 13 दिनों में 91 मौतें हुई हैं। आई.सी.यू. बेड की कमी का दावा करते जब अस्पतालों ने कोविड -19 मरीज़ों को दाख़िल करने से मना किया तो मरीज़ों की तरफ से इस की शिकायतें की गई, जिस के बाद अस्पतालों में बेड की कमी के बारे पता लगा। 

गौरतलब है कि हर दिन इस वायरस का कहर पंजाब में तेज होता जा रहा है। अनलॉक प्रक्रिया के बाद से ही संक्रमित मामलों में इजाफा होने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिन भी अमृतसर में कोरोना से 7 लोगों के मरने से जिले में मरने वालों की संख्या 256 हो गई है। इसके साथ ही जिले में 200 नए मामलों की भी पुष्टि हुई। बीते दिन 200 नए मामलों के आने से अमृतसर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6469 हो गया। इनमें से 4793 मरीज महामारी को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में अब 1420 केस एक्टिव हैं।

Tania pathak

Related News

Ludhiana : 30 सितंबर तक प्रापर्टी टैक्स भरने वालों को मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट

जालंधर में गैंगरेप पीड़ित मामला, सिविल अस्पताल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग

Kulhad Pizza Couple की नई Video, कई महीनों बाद कर दिया Reveal

पंजाब के Teachers के लिए जरूरी खबर, जारी हुई नई Guidelines

Airport पर बिगड़ी मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत, मची भगदड़

पंजाब में गउओं से भरा केंटर पकड़ा, चालक फरार

पंजाब में किसानों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

पंजाब सरकार की नई एग्रीकल्चर पॉलिसी तैयार! किसानों से मांगे सुझाव

पंजाब के इस थाने के सामने लगा धरना, जानें पूरा मामला

पंजाब में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट