Accident: तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने स्कूटरी सवार को रौंदा, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 09:20 PM (IST)

तरनतारन (रमन): अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाइवे पर स्थित गांव अलादीनपुर नजदीक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी की चपेट में आने से स्कूटरी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हादसे का कारण बनने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुरसेवक सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मोहल्ला जंडपीर मुरादपुर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव अलादीनपुर से तरनतारन शहर की तरफ आ रहा था। नैशनल हाइवे हरीके पत्तन वाली साइड से आ रही क्रेटा गाड़ी के चालक ने अपनी लापरवाही से स्कूटरी सवार अजय को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि गंभीर रूप से घायल हुए अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना सदर तरनतारन के ए.एस.आई. कुलदीप सिंह का कहना है कि रिश्तेदार गुरसेवक सिंह के बयानों पर क्रेटा गाड़ी चालक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।