पंजाब के Airport पर बवाल, अमृतधारी सिख को Flight चढ़ने से रोका! जानें क्यों...
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:52 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर एयरपोर्ट पर उस समय एक यात्री ने हंगामा खड़ा कर दिया, जब एक यात्री की फ्लाइट इस वजह से मिस करवा दी गई, क्योंकि उसने छोटी कृपाण धारण की हुई थी। यात्री ने अमृतसर एयरपोर्ट प्रबंधन पर सिक्योरिटी के नाम पर उसको तंग-परेशान करने का आरोप लगाया है। अमृतधारी सिख यात्री ने स्पेन जाना था। यात्री ने इसके बाद बाकायदा एक वीडियो जारी करके एयरपोर्ट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और जमकर हंगामा भी किया। ये वीडियो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई है।
सिख यात्री ने बताया कि उसने अपने गुरुओं के मार्ग पर बताए गए सिखी के सभी पांच कंकार पहने हैं। इसके कारण उसने कृपाण भी धारण की है। जब उसे एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट की ओर जाना था तो उसे सिक्योरिटी के लिए रोक दिया गया। उसने पांच कंकारों में से हाथ में कड़ा व छोटी कृपाण भी धारण की हुई थी। बस इसी को लेकर उसे अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और फ्लाइट पर चढ़ने ही नहीं दिया गया। यात्री का कहना है कि कोविड के दौरान वो दुबई व फ्रांस के लिए भी ट्रेवल कर चुका है, परंतु तब वहां के एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उसकी धार्मिक भावनाओं को जानते हुए उसे फ्लाइट में सफर करने दिया था, परंतु अपने ही देश में ऐसा व्यवहार व सलूक किए जाना बेहद शर्मनाक है। यात्री ने यहां के सिस्टम को काफी कोसा है।