Amritsar : नशे से उजड़े दो घरों के चिराग, ओवरडोज से एक ही गांव के 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:15 PM (IST)

गुरु का बाग (भट्टी): अजनाला विधानसभा क्षेत्र के गांव कंदोवाली में एक सप्ताह में नशे की ओवरडोज से 2 युवकों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस संबंध में मृतक अमृतपाल सिंह (22) के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था। 25 दिसम्बर को वह नशे का इंजैक्शन लगाकर घर आया और सो गया। शाम 6 बजे हम उसे जगाते रहे, लेकिन वह नहीं उठा। जब हमने ध्यान से देखा तो पता चला कि वह मर चुका था।

इसी तरह अरविंदर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा सुखमनप्रीत भी नशे का आदी है। जब वह गत दिवस रात 10 बजे घर आया तो वह सो गया। सुबह उसकी मां ने उसे जगाया, लेकिन उसने कोई आवाज नहीं दी। जब मैंने उसे देखा तो वह पहले ही मर चुका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News