Amritsar : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार पटवारी कोर्ट में पेश, भेजा रिमांड पर
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 07:40 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए ज़िला अमृतसर में तैनात राजस्व पटवारी सुनील दत्त को कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है। दत्त के खि़लाफ़ 42 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि उक्त आरोपी दत्त के विरुद्ध गांव जल्लोके, ज़िला अमृतसर के निवासी गुरसाहब सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन-लाईन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि पटवारी सुनील दत्त ने उसकी ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में उससे 42 हजार रुपए रिश्वत ली है। विजीलैंस रेंज अमृतसर द्वारा शिकायत की पड़ताल के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए गए दोष सही पाए गए। इस रिपोर्ट के आधार पर सुनील दत्त के विरुद्ध उक्त विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उक्त पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया था। इस मामले में जब विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया तो वहां पर उसका एक दिन का रिमांड प्राप्त हुआ है।