Punjab: 26 लोगों को सांप ने डंसा, शहर में घर-घर की जा रही ये खास अपील, पढ़ें

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:08 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): बाढ़ से प्रभावित गांवों से अब तक सांप के काटने के 26 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि एक युवक की सांप के डंसने से मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 2 मरीजों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर लोगों को सांप के डंस से बचाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में 400 वैक्सीन भेजी हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-डायरेक्टर डॉ. राजीव देवगन ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने मौके पर हालात देखकर अजनाला में दवाइयां भेजने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत मेडिकल कॉलेज की ओर से सब-डिविजनल अस्पताल अजनाला में 400 एंटी-स्नेक दवा की डोज भेजी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप के डंसने पर घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही सांप काटे, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। समय पर इलाज शुरू करने से मरीज की जान बचाई जा सकती है।

इस संबंध में और जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. स्वरनजीत धवन ने बताया कि सांप के डंसे जाने के इलाज के लिए अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध है, जहां मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए सभी मेडिकल कैंपों में एंटी-स्नेक डोज उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सांप के डंसने के बाद नकली तांत्रिकों, बाबाओं या झोला छाप डॉक्टरों के पास जाने की बजाय अस्पताल जाएं, क्योंकि इन लोगों के पास कोई चिकित्सीय इलाज नहीं होता। कई बार इनके झोल-झाल से मरीज की हालत और गंभीर हो जाती है।

सांप के डंक के लक्षण:
डंसने वाली जगह पर दर्द, सूजन, घाव, खून निकलना, सांस लेने में परेशानी, निगलने और बोलने में दिक्कत, गर्दन की मांसपेशियों में कमजोरी, सिर उठाने में मुश्किल, कान, नाक, गले या अन्य जगह से खून निकलना आदि।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News