अमृतसर-श्रीनगर की उड़ान रही रद्द

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 08:32 AM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): जम्मू-कश्मीर में मौसम की खराबी के चलते वीरवार को भी अमृतसर से श्रीनगर को जाने वाली उड़ान रद्द रही। वहीं अन्य उड़ानों का परिचालन सामान्य रहा। जानकारी के मुताबिक अमृतसर से श्रीनगर इंडिगो की उड़ान पिछले 5 दिनों से रद्द चली आ रही है। आज इस उड़ान के जाने की संभावना बताई जा रही थी लेकिन मौसम की क्लीयरैंस न मिलने के कारण आज की यह उड़ान भी रद्द हो गई।

वहीं दूसरी ओर आज अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर मौसम की खराबी के बावजूद उड़ानों का सिलसिला सामान्य रहा और सुबह की 5-6 उड़ानें अपने समय से कुछ मिनटों की देरी में ही सिमट गईं। वर्णन योग्य है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर कैट-थ्री सिस्टम के चलते विमानों की लैंङ्क्षडग काफी सुविधा पूर्वक हो रही है और पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष उड़ानें अपने समय पर आवागमन कर रही हैं। आज सुबह से ही अमृतसर में खराब मौसम के चलते शाम तक हल्की बारिश होती रही, लेकिन इसके बावजूद हवाई यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News