अमृतसर से मुंबई जाने वाली उड़ान रद्द
punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:36 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): सरकार की तरफ से अमृतसर से मुंबई जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया। जानकारी मुताबिक तकनीकी कारणों के चलते इस उड़ान को रद्द किया गया है, जिस के साथ यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि यह उड़ान एक जून से फिर शुरू होगी ।
कोरोना संकट के कारण पिछले दो महीनों से बंद पड़ीं हवाई सेवाएं आज से शुरू हो चुकी हैं। अमृतसर से करीब 63 दिनों बाद यह घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। हवाई अड्डे से यह उड़ानें अमृतसर -दिल्ली, अमृतसर -पटना और अमृतसर -जैपुर में के लिए रवाना होंगी।