अमृतसर रेल हादसाः इस बार नहीं होगी श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 02:42 PM (IST)

अमृतसर(रमन): गुरु नगरी में जौड़ा फाटक में गत दिनों हुए दर्दनाक रेल हादसे के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने फैसला लिया है कि इस बार दिवाली पर श्री दरबार साहिब में दीपमाला नहीं होगी और ना ही पटाखे चलाए जाएंगे। 

PunjabKesari

एस.जी.पी.सी. प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति और घायलों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एस.जी.पी.सी. द्वारा श्री दरबार साहिब के साथ संबंधित गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस दौरान लौंगोवाल ने कहा कि अमृतसर चौथे पातशाह द्वारा बसाई नगरी है लेकिन रेल हादसे के शोक के तौर पर श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव पर आतिशबाजी नहीं की जाएगी।

PunjabKesari

इस मौके पर अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, शिरोमणि कमेटी के जूनियर उप-प्रधान हरपाल सिंह, कार्यकारिणी मैंबर भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरतेज सिंह, लखबीर सिंह, राम सिंह, राजिन्द्र सिंह मेहता, सुरजीत सिंह, जत्थेदार बावा सिंह, अजायब सिंह, पूर्व विधायक वीर सिंह लोपोके, शिरोमणी कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव अवतार सिंह, दिलजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना, महेन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, श्री दरबार साहिब के मैनेजर जसविन्द्र सिंह दीनपुर, निजी सहायक सुखमिन्द्र सिंह, उप-सचिव सिमरजीत सिंह, करमबीर सिंह, निशान सिंह, गुरबचन सिंह लेहल, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, जगजीत सिंह, अतिरिक्त मैनेजर लखविन्द्र सिंह, सुखराज सिंह, जसबीर सिंह आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News