Amul Milk हुआ महंगा, ग्राहकों को कल से देनी होगी बढ़ी हुई कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 03:56 PM (IST)

लुधियानाः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब आम आदमी को एक और झटका लगा है।  दरअसल, अमूल कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल दूध  की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें कल यानी 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएगी । वहीं इस बढ़ौतरी के साथ  डेयरी प्रॉडक्‍ट्स के दाम में भी इजाफा  हो सकता है। 

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को कहा कि अमूल दूध की कीमतों में 1 जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। क़ीमतों में बढ़ोतरी से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताज़ा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमश: 29, 23, 26 और 24 रुपये हो जाएगा।

बता दें अमूल ने इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अपनी क़ीमतें बढाई थीं। अधिकारी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमतों को बढ़ाना आवश्यक हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News