Punjab: आज से महंगा हुआ Amul दूध, यहां जानें नए Rate

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 12:35 PM (IST)

पंजाब डेल्कः वेरका के बाद आज ‘अमूल' ब्रांड के दूध भी महंगे हो गए है। दरअसल, ‘अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से यानी आज से (3जून) पंजाब में दूध की कीमतों में करीब 2  रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। उक्त आदेशों के अनुसार अब अमूल गोल्ड के दाम 66 रुपए/लीटर से बढ़कर 68 रुपए/लीटर हो गए है।  

PunjabKesari

Verka दूध की भी बढ़ी कीमतें
वे
रका मिल्क प्लांट ने पूरे पंजाब में दूध की बिक्री कीमत में 2 रुपए प्रति किलो बढ़ाने का फैसला किया है। दूध की कीमतों में यह बढ़ौतरी 3 जून 2024 से लागू होगी। मिल्क प्लांट लुधियाना के महाप्रबंधक डा. सुरजीत सिंह भदौड़ ने बताया कि गर्मी के मौसम में दूध की खरीद कीमत बढ़ने के कारण यह बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि मौसम में तापमान बढ़ने और भीषण गर्मी के कारण दूध के उत्पादन में गिरावट आ रही है, जिससे कच्चे दूध की कीमतें बढ़ जाती हैं। परिणामस्वरूप, दूध प्रोसैसिंग और उत्पादन की बढ़ती लागत को संतुलित करने के लिए दूध की खरीद मूल्य में वृद्धि की गई है। वेरका लुधियाना डेयरी की तरफ से दिनांक 03.06.2024 सुबह से वेरका दूध के रेटों में तबदीली की गई है और वेरका दूध के नए रेट तय किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News