बच्चे का स्कूल में दाखिला करवा लौट रहे परिवार के साथ घटा हादसा, 2 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 06:43 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा) : नजदीकी गांव घमरौदा नज़दीक पटियाला-नाभा रोड पर उस समय बड़ा हादसा घट गया जब गांव धबलान निवासी एक परिवार अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला करवा कर वापिस लौट रहा था। इनकी स्विफ्ट कार नंबर सी.एच. 04-ई-3602 की टिप्पर के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें स्विफ्ट चालक शहनाज 18 साल जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ गई, वहीं जो साढ़े तीन साल की बच्ची का दाखिला करवाने उपरांत स्कूली वर्दी लेकर वापिस लौट रहे थे, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पास के लोगों की तरफ से गाड़ी को तोड़ कर चालकों को निकाला गया। हादसे में शहनाज का भाई भी बुरी तरह जख्मी है। इसके साथ ही परिवार की एक अन्य महिला भी बुरी तरह जख्मी है, जिनको नजदीकी अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया। इस संबधी बातचीत करते हुए रोहटी पुल चौंकी इंचार्ज जय दीप शर्मा ने बताया कि हादसा बड़ा ही भयानक था, जिसमें 2 चालकों की मौत हो गई है, यह समूचे कार चालक गांव धबलान के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से इस हादसे को ले कर बनती कार्यवाही की जा रही है।