जालंधर के PAP चौक को जाम करने का हुआ ऐलान! पढ़ें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 07:22 PM (IST)

जालंधर (सोनू): पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने डकैती का शिकार हुए विजय ज्वैलर्स के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राजा वड़िंग ने कहा कि प्रदेश में हर रोज़ दिन-दिहाड़े अपराध हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए।

राजा वड़िंग ने पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अगले दो दिनों में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और चोरी किया गया सामान बरामद नहीं हुआ, तो जालंधर कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर हम PAP चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कई कारोबारी दिन-दिहाड़े लूटे जा रहे हैं। लोग डर के ऐसे माहौल में कैसे काम कर सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि जालंधर पुलिस डकैतियों का पता लगाने में लगातार असफल रही है।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि तरनतारन उपचुनाव की तैयारियां छोड़कर मैं आज जालंधर आया हूं। कल मानसा में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी मुझे खबर मिली है कि लुधियाना के जगरााओं चौक पर एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन दिनों में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।

विजय ज्वैलर्स के बेटे, जिसने सुबह दुकान खोली थी, ने बताया कि कैसे तीन अज्ञात व्यक्ति सुबह-सुबह दुकान में दाखिल हुए और पिस्तौल तान दी। वे करीब 1.25 करोड़ रुपये के आभूषण, 2 लाख रुपये नकद और लड़के की जेब से 25,000 रुपये लेकर फरार हो गए। राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार पूरी तरह असमर्थ हो चुकी है। कई बार मुझे शक होता है कि वे गैंगस्टरों से मिलीभगत कर रहे हैं और पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। नहीं तो जालंधर जैसे शहर में ऐसी घटना कभी नहीं हो सकती। इस छोटे से बाजार में अगर ऐसी वारदात हो सकती है, तो यह पंजाब में कहीं भी हो सकती है।

PunjabKesari

वहीं, भार्गो कैंप में विजय ज्वैलर्स की दुकान पर बंदूक की नोक पर हुई लूट के मामले में महिलाओं ने भार्गो कैंप पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दुकान मालिक ने दावा किया कि थाना प्रभारी ने उसे पिछले दिन सुबह 11 बजे थाने बुलाया था और 11 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार करने का वादा किया था, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोगों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News