जल संसाधन विभाग का एक दिलचस्प किस्सा, प्रमुख सचिव के खिलाफ एस.ई. ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 11:02 AM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन): जल संसाधन विभाग का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिरोजपुर में विभाग के अधीक्षण अभियंता (एस.ई.) ने अपने ही विभाग के प्रमुख सचिव के खिलाफ शिकायत कर दी। विभाग के सचिव ने आवश्यक प्रोजैक्ट रिपोर्ट नहीं देने पर एस.ई. एच.एस. मेहंदीरत्ता को चार्जशीट किया था। यह रिपोर्ट फिरोजपुर में एक नहर की मुरम्मत के बारे में थी। उनकी चार्जशीट से खफा होकर अधीक्षण अभियंता ने अपने ही विभाग के प्रमुख सचिव के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत कर दी। एस.ई. के खिलाफ अनुशासन भंग करने के मामले पर विचार किया जा रहा है।
अपने काम में दक्ष माने जाने वाले जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार ने फिरोजपुर से बीकानेर नहर की करीब 20 बुर्जियों की प्रोजैक्ट रिपोर्ट फिरोजपुर में तैनात एस.ई. मेहंदीरत्ता से मांगी थी। यह रिपोर्ट बालेवाला हैड से लेकर लूपर हैड तक की थी। नहर के इस क्षेत्र में फाल्ट होने से पानी की किल्लत हो गई और नहर क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन अधीक्षण अभियंता ने अपने ही सचिव के निर्देश पर ध्यान नहीं दिया।
प्रमुख सचिव ने 2-3 बार यह रिपोर्ट जमा करने के लिए रिमाइंडर भी दिया, लेकिन एस.ई. ने इसकी परवाह नहीं की। जब एस.ई. ने परियोजना रिपोर्ट नहीं भेजी तो प्रमुख सचिव ने उन्हें और सरहिंद फीडर बार-बार टूटने के मामले में पहले से ही चार्जशीट किए एक चर्चित एक्स.ई.एन. यादविंदर सिंह को लापरवाही के मामले में चार्जशीट कर दिया।
मजे की बात यह थी कि अधीक्षण अभियंता का नाम पदोन्नति सूची में पहले ही आ चुका था और उन्हें चीफ इंजीनियर बनाने की सूची में शामिल किया गया था लेकिन चार्जशीट उनकी पदोन्नति में बाधा बन गई। नाराज एस.ई. मेहंदीरत्ता ने अपने ही विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद विभाग के सचिव ने एस.ई. से पूछताछ की। उक्त एस.ई. द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों की भी जांच की जा रही है। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में एस.ई. मेहंदीरत्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला गोपनीय है, वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here