फसलों की खरीद पर पंजाबी सिंगर की कैप्टन अमरेंद्र सिंह को खुली चुनौती
punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के यूथ विंग की सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम.एस.पी. पर फसलों की खरीद की गारंटी वाला पंजाब का कानून नहीं बना सकते तो तुरंत गद्दी छोड़ दें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो शाम तक एम.एस.पी. पर खरीद की गारंटी वाला कानून बना देगी।
पत्रकारवार्ता में मान ने कहा कि केवल गेहूं-धान नहीं बल्कि बासमती से लेकर सभी फसलें और सब्जियां कानून के दायरे में लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अहंकारी और बदला-खोरी वाले रवैये से स्पष्ट झलक रहा है कि किसानों को एम.एस.पी. पर फसलों की गारंटी के साथ खरीद से भाग चुके हैं। ऐसे हालात में कैप्टन अमरेंद्र को भागने नहीं दिया जाएगा। अब कैप्टन अमरेंद्र गारंटी के साथ खरीद का कानून बनाने के लिए तुरंत विशेष सत्र बुलाएं नहीं तो गद्दी छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र की अगुवाई वाली सरकार हर प्लेटफार्म पर बुरी तरह से फेल साबित हुई है। जिस पंजाब की सरजमीं पर बाबा नानक (श्री गुरु नानक देव) ने अपने हाथों हल चलाकर किसानों को ‘हत्थीं कम्म और अन्न भंडारों’ का आशीर्वाद दिया हो उसका अन्नदाता आत्महत्याएं करने के लिए बेबस है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता