आयुष्मान सेहत बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ डाक्टरों में रोष, दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 06:05 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): आयुष्मान भारत सरबत सेहत योजना के तहत एस.बी.आई. इंश्योरैंस कंपनी द्वारा अपनाई जा रही नीतियों से डाक्टरों में रोष है। इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने इंश्योरैंस कंपनी पर डाक्टरों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यदि कंपनी ने अस्पतालों द्वारा मरीजों के किए गए उपचार के पैसे जल्द रिलीज न किए तो संघर्ष किया जाएगा। जानकारी अनुसार आई.एम.ए. के पंजाब चैप्टर की राज्य गवर्निंग कौंसिल ने इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया।
इस मौके पर राज्य प्रधान डा. परमजीत सिंह मान ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों द्वारा कथित तौर पर की जा रही धोखाधड़ी को आधार बनाकर योजना बंद कर दी गई। सरकार ने एस.बी.आई. इंश्योरैंस के साथ इस योजना के तहत करार किया था। इंश्योरैंस कंपनी डाक्टरों पर ही आरोप लगाकर डाक्टरों को बदनाम करने की साजिश रच रही है। यदि बीमा कंपनी के पास अस्पतालों द्वारा की गई धोखाधड़ी का कोई सबूत है तो आई.एम.ए. के समक्ष प्रस्तुत करे। आई.एम.ए. कंपनी का साथ देगा और कानून के अनुसार आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आई.एम.ए. के जिला प्रधान डा. रबिंदर सिंह सेठी ने कहा कि बीमा कंपनी ने निजी अस्पतालों को योजना से जुड़े मरीजों का उपचार करने के बाद बकाया का भुगतान नहीं किया। पंजाब में 100 करोड़ की राशि निजी अस्पतालों ने कंपनी से लेनी हैं, जबकि अमृतसर में छह करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है। यह भुगतान किया जाए और इसके बाद पुन: इस योजना को लागू किया जाए। समय पर भुगतान न मिलने की वजह से अस्पतालों के संचालक मरीजों का उपचार करने में असमर्थ हो जाते हैं। पंजाब सरकार को इस स्थिति से कई बार अवगत करवाया गया। डा. सेठी ने कहा कि यदि अस्पतालों द्वारा किए गए इलाज के पैसे उन्हें कंपनी द्वारा न दिए गए तो आने वाले दिनों में संघर्ष किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here