गुरु नगरी के लोगों में पाया जा रहा भारी रोष, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 01:15 PM (IST)

अमृतसर (गुरिन्दर सागर): पंजाब में बनी आप सरकार के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की तरफ से अपनी कैबिनेट की जारी की 10 मंत्रियों की पहली सूची में चाहे जिला अमृतसर के हलका अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल और जंडियाला गुरु से हरभजन सिंह को शामिल कर लिया है परन्तु गुरु नगरी अमृतसर के साथ सबंधित पांच विधायकों बीच में से किसी एक को भी मंत्रिमंडल में शामिल न करके शहर निवासी में रोष जरूर पाया जा रहा है क्योंकि अब तक जितने भी मंत्रिमंडल बने वह चाहे अकाली दल या कांग्रेस के हों उनमें इस शहर के एक या दो विधायकों को बतौर कैबिनेट मंत्री जरूर शामिल किया जाता रहा है, जैसे कि पिछली कांग्रेस सरकार में भी इस शहर में ओम प्रकाश सोनी और डा: राज कुमार कैबिनेट मंत्री थे जबकि चन्नी सरकार में तो सोनी को उपमुख्य मंत्री बनाया गया था। 

यह भी पढ़ेंः पूर्व कानून मंत्री के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी को लेकर कही ये बातें

अब जैसे कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद चर्चा थी कि बेअदबियों के कारण आई.जी. जैसे उच्च रुतबे वाले पदों को छोड़ विधायक बने डा. कंवर विजय प्रताप सिंह जो ईमानदार और बढ़िया प्रशासक रहे हैं उनको भी पंजाब की कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। इस तरह यह भी चर्चा रही कि पंजाब की हॉट सीट समझी जाती हलका पूर्वी से बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली डा. जीवन ज्योति कौर को कैबिनेट में शामिल करके दो महांरथियों को हराने का ईनाम दिया जाएगा परन्तु ऐसा नहीं हुआ। जबकि इस शहर के साथ सबंधित मंत्री होना इसलिए जरूरी समझा जाता है कि जिला हैडक्वाटर होने के साथ डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और जिला अमृतसर देहाती के एस.एस.पी के दफ्तरों के अलावा सभी जिला मुखिया के दफ्तर यहां स्थापित हैं और श्री हरिमन्दर साहिब और दुर्गयाना मंदिर जैसे महान तीर्थ स्थान सुशोभित हैं। मुख्यमंत्री मान की तरफ से इस शहर को मंत्रिमंडल में नजरअंदाज करने करके लोगों में फिलहाल काफी रोष देखने में आ रहा है। बाकी भविष्य के गर्व में क्या है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि दूसरी सूची में भी मंत्रिमंडल में इस शहर को कोई स्थान मिलता है या इस तरह ही रहेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News