नौकरी से निकालने पर गुस्साए Driver ने कर दी ये हरकत, पुलिस ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 12:22 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): नौकरी से निकालने पर गुस्साए ड्राइवर ने अपने मालिक का छोटा हाथी चोरी कर लिया। ड्राइवर की करतूत ऑफिस के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। थाना डिवीज़न नंबर 6 के अधीन आती चौकी विश्वकर्मा की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छोटा हाथी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान यू.पी. के जिला गौंडा के रहने वाले अनिल कुमार वर्मा के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने झांसी रोड के रहने वाले राघव गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में राघव ने बताया कि उसकी फैक्ट्री ढंडारी कलां में है और उसकी दुकान गिल रोड पर सूर्या एनकर फार्स्टनर के नाम से है।
उसने उक्त आरोपी को करीब डेढ़ महीने पहले ही काम पर रखा था जोकि छोटे हाथी में उसका सामान इधर से उधर सप्लाई करता था। लेकिन उसका काम ठीक न होने के कारण उसे 15 जुलाई को काम से निकाल दिया था। 16 जुलाई को वह अपना छोटा हाथी अपने दफ्तर के बाहर खड़ा कर चले गए। अगले दिन सुबह देखा तो उसके ऑफिस के बाहर से छोटा हाथी गायब था। जब दफ्तर के सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए तो देखा कि उक्त ड्राइवर ही छोटा हाथी चोरी कर ले जा रहा है। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई जगह रेड की गई। सोमवार को देर शाम उन्हें पता चला कि आरोपी लुधियाना में ही घूम रहा है जिस पर रेड कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की वारदात के बाद आरोपी पहले अपने गांव चला गया था और फिर वापिस लुधियाना आया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here