अनमोल ने अनमोल सिक्के और नोट किए एकत्र, हो चुके हैं सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 09:14 PM (IST)

अमृतसर: नोटों और सिक्कों  को अपने पास रखने वाले बहुत से लोगों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन इस शौक को अनमोल भारती ने एक जुनून का रूप दे दिया। अनमोल को एक बुजुर्ग व्यक्ति  से इसकी प्रेरणा मिली थी। बुजुर्ग ने जब उसे पुराने नोट देने से मना कर दिया तो उसने पुराने सिक्कों को इकटठा करना शुरू कर दिया था। 

अनमोल ने अब तक साठ देशों के नोटों को इकटठा कर लिया है उसने 906 से लेकर 2008 तक के भारतीय सिक्कों को भी संभाल कर रखा है। इस अनोखे शौक के लिए अनमोल को इसके लिए कोटा में सम्मानित भी किया जा चुका है।

अनमोल ने पंजाब केसरी टीवी और समाचार पत्र को बताया कि उनके पास इंडियन करैंसी की बड़ी डिफ्रेंट कलैक्शन है। उन्होंने बताया, जैसे डबल सेवन, डबल सिक्स, इस तरह के नोटों को उन्होंने इकटठा किया हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि इस काम के लिए उन्हें अमृतसर के एमएलए मान सम्मान दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरू में अपनी दुकान पर पुराने सिक्कों और नोटों को देने के लिए बोर्ड तक भी लगा रखा था। उनका लक्ष्य दो सौ चार देशों के नोटों को इकटठा करना है। अनमोल भारती बीकाम फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News