''सुखदेव ढींडसा'' की तरफ से शिरोमणी अकाली दल (डेमोक्रेटिक) की लीगल समिति का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा की तरफ से सोमवार को पार्टी की लीगल समिति का ऐलान किया गया। इस समिति में कानून क्षेत्रों के साथ सबंधित 7 व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जो पार्टी को कानून के साथ सबंधित सलाह -परामर्श देंगे। चंडीगढ़ से जारी प्रैस बयान के द्वारा ढींडसा ने कहा कि मौजूदा समय में न्यायपालिका भारतीय व्यवस्था का प्रमुख अंग है, जिसको मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने इस समिति का ऐलान किया है।

समिति में शामिल किए गए सदस्यों में जस्टिस (रिटा.) निर्मल सिंह, एडवोकेट शिन्दरपाल सिंह बराड़ (बठिंडा), एडवोकेट हरप्रीत सिंह गर्चा (लुधियाना), एडवोकेट राजबीर सिंघ (जालंधर), एडवोकेट अनिल कुमार गर्ग (संगरूर), एडवोकेट गुरविन्दर सिंह  (बरनाला) और एडवोकेट दलजीत सिंह बैनीपाल खन्ना (लुधियाना) शामिल हैं। ढींडसा ने कहा कि वह आशा करते हैं कि यह मैंबर जिन को कि राजनीति और कानून के क्षेत्रों का गहरा ज्ञान और विशाल तजुर्बा है, पार्टी की लड़ाई को कानूनी स्तर पर बखूबी लड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News