गुरलाल कत्ल मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, हथियार स्पलाई करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 12:42 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): चार दिन पहले कांग्रेस के जिला प्रधान गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से तीन नौजवान की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को फरीदकोट पुलिस ने हत्या के लिए शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले गुरपिंदर सिंह नामक नौजवान को गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी गुरपिंदर सिंह कैनेडा में बैठे गोल्डी बराड़ का करीबी रिश्तेदार है। जोकि पहलवान की हत्या के मामले का मुख्य साजिशकर्ता है।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को गुरलाल की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें शूटर सुखविंदर सौरभ और गुरविंदर पाल शामिल थे। उनसे हत्याकांड संबंधी पूछताछ की जा रही है। ज़िक्रयोग्य है कि जिला प्रधान और मैंबर ज़िला परिषद कांग्रेस गुरलाल पर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की तरफ से गोलियां चलाईं गई थीं। लारेंस गैंग ने फेसबुक पर गुरलाल के कत्ल की ज़िम्मेदारी ली है। लारेंस ने फेसबुक पर लिखा था कि फरीदकोट में गुरलाल का कत्ल हुआ है, जिसकी ज़िम्मेदारी मैं (बिशनोयी) और गोल्डी बराड़ लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News