विजीलैंस का एक और Action, रिश्वतखोरी के मामले में सहायक सब इन्सपैक्टर काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:57 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए चलाई गई मुहिंम के तहत विजीलेंस की टीम ने आज स्थानीय नगर थानां नं 1 के सहायक सबइन्सपैक्टर कृष्ण कुमार को हजारों रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। बताया जा रहा है कि किसी राजीनामे के लिए उसने यह रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के अनुसार गांव बजीतपुर कट्टियांवाली के एक व्यक्ति ने विजीलेंस टीम को शिकायत दी थी कि गांव के ही एक झगडे के मामले में राजीनामा करवाने के बदले सहायक सबइन्सपैक्टर कृष्ण कुमार उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। आज जैसे ही उक्त व्यक्ति करीब 13 हजार रुपए लेकर कृष्ण कुमार को देने के लिए पहुंचा तो विजीलेंस की टीम ने तुरंत उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते काबू कर लिया। विजीलेंस के डीएसपी बलकार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाकर कृष्ण कुमार को काबू किया गया। वहीं खबर यह भी है कि विजीलेंस टीम एक कांस्टेबल को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News