Vigilance का एक और Action, नगर निगम में तैनात नंबरदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:29 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब विजीलैंस ने नगर निगम (एमसी) लुधियाना के जोन डी में तैनात सोनू नाम के कर्मचारी (नम्बरदार) को 1000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपों के तहत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को लुधियाना निवासी बॉबी नाम की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उक्त शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारी ने उसे ड्यूटी से अनुपस्थित दिखाने की धमकी देकर 2,000 रुपए प्रति माह यानी 10,000 रुपए की मांग की थी। 

जांच दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1,000 रुपए की रिश्वत ली थी, जिसके आधार पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे कल लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News