किसानों के लिए सरकार ने उठाया एक और बड़ा कदम, Tweet कर दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भगवंत मान की तरफ से इस संबंधित ट्वीट करके धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के लिए पोर्टल लांच किया गया है। 
PunjabKesari
भगवंत मान ने लिखा ," हमें ख़ुशी है कि पंजाब का पानी बचाने की हमारी मुहिम को किसान भाइयों की तरफ से  भारी समर्थन मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने बताया कि सीधी बिजवाई करने वाले किसान इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को सरकार की स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को पंजाब सरकार की तरफ से 1500 रुपए प्रति एकड़ मदद देने का ऐलान किया गया था।"

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की थी कि धरती निचले पानी के स्तर को बचाना समय की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि धान की सीधी बिजाई किसानों के लिए लाभप्रद साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News