Punjab में एक और Encounter! इस इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:03 PM (IST)

तरनतारन (रमन चावला) : पंजाब के तरनतारन में बड़ा एनकाऊंटर होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना सिटी पट्टी की पुलिस और गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के करीबी साथी के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस के नाके पर पहुंचते ही गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान हरिंदर सिंह पुत्र तरसेम सिंह, निवासी गांव ठक्करपुरा के रूप में हुई है। उसे तुरंत पट्टी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, हरिंदर पिछले कुछ महीनों से रसूखदार लोगों, वकीलों और व्यापारियों को निशाना बना रहा था और उनसे फिरौती मांगता था।
डीएसपी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिनों में जो तीन वारदाते हुी थी उसमें जो दोषी है वो सराहना मंडी से पट्टी की ओर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए नाकाबंदी की थी। जैसे ही आरोपी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा, उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई के चलते बड़ी वारदात टल गई और आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया। फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।