नशे से उजड़ा एक और परिवार, चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 07:22 PM (IST)

बठिंडा (विजय): गांव चुग्घे खुर्द में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है, जिस संबंध में पुलिस ने 2 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पप्पू सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा ने थाना नंदगढ़ के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका लड़का जसप्रीत सिंह (21) गत दिन गांव चुग्घे खुर्द गया था। उसने बताया कि आरोपियों जस्सू सिंह व निरंजन सिंह निवासी चुग्घे खुर्द ने उसके लड़के को चिट्टे का इंजैक्शन लगवा दिया व ओवरडोज के कारण उसके लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।