कांग्रेस की गिरी एक और विकट, अब इस नेता की अध्यक्षता से छुट्टी

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:24 AM (IST)

पटियाला (मनदीप जोसन): कांग्रेस बनाम में चल रही जंग के बीच मोती महल की एक और विकट गिर गई है। मोती महल के करीबी माने जाते कांग्रेस के शहरी प्रधान के.के. मल्होत्रा की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह पनसप के सीनियर वाइस चेयरमैन और सीनियर कांग्रेसी नेता नरेंद्र लाली को नया प्रधान बनाया गया है। इस संबंधी कांग्रेस की केंद्रीय हाईकमान और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने इस फाइल को हरी झंडी दे दी है। नरेंद्र लाली कई दशकों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं, उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार के साथ सांझ जगजाहिर है।

यह भी पढ़ेंः आढ़तियों के लाइसेंस को लेकर लागू हुआ यह नियम, पढ़ें पूरी खबर

इसके साथ ही राज्य के लगभग सभी विधायकों ने उनके लिए हां का नायरा लगाया था। पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और मंडीकरण बोर्ड के चेअरमैन लाल सिंह ने भी नरेंद्र लाली को प्रधान बनाने के लिए नवजोत सिद्धू के पास फाईनल पुरजोर सिफारिश की थी। यहां एक समागम दौरान लाल सिंह ने बातचीत करते कहा कि के.के. मल्होत्रा की छुट्टी कर दी गई है और नरेंद्र लाली को शहरी कांग्रेस का नया प्रधान बनाया गया है। इस संबंधी पंजाब कांग्रेस के आर्डर जारी हो रहे हैं। इस फाइल को केंद्रीय हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः खेती संबधी कानून रद्द होने पर पंजाब के कृषि मंत्री का यह बयान आया सामने

कृष्ण चंद बुद्धू भी थे अध्यक्षीय बनने की रेस में
कांग्रेस के सीनियर नेता कृष्ण चंद बुद्धू भी शहरी अध्यक्षीय की रेस में समझे जाते थे परन्तु पिछले दिनों कृष्ण चंद बुद्धू ने आप लिखित रूप में कांग्रेस हाईकमान को इस बात की सिफारिश की थी कि उन्होंने प्रधान नहीं बनना। शहरी प्रधान के लिए नरिन्दर लाली को चुना जाए क्योंकि लाली बहुत समझदार और सीनियर नेता हैं। कृष्ण चंद बुद्धू सीनियर काऊंसलर है और वह इस समय मेयर बनने की दौड़ में भी हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार उनको कोई बड़ा ओहदा देकर नवाज सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News