फगवाड़ा हिंसाः जरनैल नंगल की भूख हड़ताल से ठीक पहले एक और हिन्दू नेता गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 08:57 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में गत दिनों भड़की जातीय हिंसा के संदर्भ में दर्ज हुए पुलिस केस नंबर-77 के तहत पुलिस द्वारा एक और हिन्दू नेता जिसकी पहचान सुशील टिंका बताई जा रही है, को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुशील टिंका को तब गिरफ्तार किया जब वह परिवार सहित एक धार्मिक स्थल से वापस फगवाड़ा घर लौटा था। इस संबंध में एस.आई.टी. प्रमुख एस.पी. जसकरण सिंह तेजा ने हिन्दू नेता सुशील टिंका की हुई पुलिस गिरफ्तारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है।

अहम पहलू यह बना है कि सुशील टिंका की गिरफ्तारी की पुलिस टाइमिंग तब हुई है, जब 28 मई को लोक इंसाफ पार्टी के नेता जरनैल नंगल द्वारा फगवाड़ा जातीय हिंसा को लेकर दर्ज हुए पुलिस केसों में जनरल समाज के आरोपी बनाए गए नेताओं की पुलिस गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस दौरान सूत्रों से मिली अन्य जानकारी के अनुसार पुलिस आने वाले समय में इसी तर्ज पर पुलिस केसों में नामजद किए गए जनरल समाज से संबंधित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News